आईईएक्स में बिजली का औसत हाजिर मूल्य मार्च में 65 प्रतिशत उछलकर 4.06 रुपये प्रति यूनिट पहुंचा
आईईएक्स में बिजली का औसत हाजिर मूल्य मार्च में 65 प्रतिशत उछलकर 4.06 रुपये प्रति यूनिट पहुंचा
नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बिजली का औसत हाजिर मूल्य मार्च महीने में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत उछलकर 4.06 रुपये प्रति यूनिट पर पहुंच गया। मुख्य रूप से पारा चढ़ने और आर्थिक गतिविधियों में सुधार से बिजली मांग बढ़ने के कारण हाजिर मूल्य बढ़ा है।
आईईएक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘अगले दिन की बिजली आपूर्ति के लिये होने वाले कारोबार के बाजार (डे अहेड मार्केट-डीएएम) में 654.9 करोड़ यूनिट बिजली का सौदा हुआ। यह सालाना आधार पर 65 प्रतिशत अधिक है। माह के दौरान औसत मासिक मूल्य 4.06 रुपये प्रति यूनिट रहा। मासिक आधार पर मूल्य 20 प्रतिशत अधिक है।’’
आईईएक्स के अनुसार डीएएम में औसत हाजिर बिजली मूल्य मार्च 2020 में 2.46 रुपये प्रति यूनिट रहा जबकि फरवरी 2021 में यह 3.39 रुपये प्रति यूनिट था।
बयान में कहा गया है कि इस वद्धि का कारण बिजली की मांग बढ़ना है। माह के दौरान पारा चढ़ने और आर्थिक तथा वाणिज्यिक गतिविधियों में सुधार से बिजली की मांग बढ़ी।
वित्त वर्ष 2020-21 में आईईएक्स में डीएएम के तहत 6041.6 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ सालाना आधार पर यह 23 प्रतिशत अधिक है।
डीएएम में साल के दौरान बिजली की पर्याप्त उपलब्धता रही है। बिक्री के लिये बोलियां निपटान मात्रा की तुलना में 1.94 गुना रही। वहीं औसत सालाना मूल्य 2.82 रुपये प्रति यूनिट रहा जो सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत कम है।
आईईएक्स के अनुसार इस साल मार्च में कुल 824.852 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ जो अब तक का सर्वाधिक है। सालाना आधार पर यह 92 प्रतिशत की वृद्धि को बताता है।
सालाना आधार पर कुल 7394.1 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ जो 37.2 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2020-21 में दो नये बाजार खंड… उसी समय पर होने वाले कारोबार का बाजार (आरटीएम) तथा हरित बाजार… पेश किये गये। साल के दौरान कुल बिजली कारोबार में इनका योगदान 14 प्रतिशत रहा।
नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) के आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में देश में बिजली की अधिकतम मांग 1,90,000 मेगावाट तक गयी जबकि बिजली खपत 1,281 अरब यूनिट रही। सालाना आधार पर जहां मांग में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं खपत में 0.6 प्रतिशत की कमी आयी।
‘टर्म अहेड मार्केट’ (टीएएम) यानी अगले सात दिन की अवधि के दौरान बिजली आपूर्ति के बाजार में मार्च महीने में 23.4 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 327.2 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ।
बिजली की तुंरत जरूरत को पूरा करने का बाजार यानी आरटीएम (रियल टाइम मार्केट) में आलोच्य महीने में 141.4 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ जो मासिक आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है। इसमें 23 मार्च, 2021 को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 6.3 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ।
हरित बिजली का बाजार (ग्रीन टर्म अहेड मार्केट) में मार्च के दौरान 5.1 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। इसमें 2.1 करोड़ सौर बिजली तथा 3 करोड़ यूनिट सौर के अलावा दूसरे हरित स्रातों का योगदान रहा।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर

Facebook



