मुख्यमंत्री ने बिजली उत्पादन में लगातार वृद्धि के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने बिजली उत्पादन में लगातार वृद्धि के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए
जयपुर, 13 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ऊर्जा विभाग को भविष्य की बिजली की मांग को पूरा करने और घरेलू, कृषि एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली उत्पादन में लगातार वृद्धि को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा विभाग के लिए 2025-26 की बजट घोषणाओं पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, शर्मा ने कहा कि राज्य बिजली क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
उन्होंने अधिकारियों को आगामी रबी सीजन में अधिकतम मांग के दौरान सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने और पारेषण नेटवर्क को मजबूत करने के निर्देश दिए।
एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा की और राजस्व बढ़ाने, पारेषण एवं वितरण घाटे को कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।
बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
भाषा कुंज
अमित अजय
अजय

Facebook



