सरकार अब तक 91 कोयला खदानों की कर चुकी है वाणिज्यिक नीलामी

सरकार अब तक 91 कोयला खदानों की कर चुकी है वाणिज्यिक नीलामी

सरकार अब तक 91 कोयला खदानों की कर चुकी है वाणिज्यिक नीलामी
Modified Date: March 5, 2024 / 10:01 pm IST
Published Date: March 5, 2024 10:01 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) कोयला खदानों की वर्ष 2020 में वाणिज्यिक नीलामी शुरू होने के बाद से अबतक 33,000 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक राजस्व वाली कुल 91 कोयला खदानों की नीलामी हो चुकी है।

मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, कोयला ब्लॉकों की पारदर्शी और निष्पक्ष नीलामी प्रक्रिया को उद्योग ने अच्छी तरह लिया है और इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।

कोयला मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2019-20 तक निजी उपभोग खंड में कुल 24 कोयला खदानों की नीलामी की गई।

 ⁠

मंत्रालय ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक नीलामी के तहत कुल 91 कोयला खदानों की नीलामी की गई है, जिससे 33,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व और इनका परिचालन शुरू होने पर तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।’’

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि वाणिज्यिक नीलामी के नौंवें दौर के तहत बिक्री के लिए रखी गईं कोयला खदानों के लिए ऑफलाइन माध्यम से 40 बोलियां मिली हैं। नवीनतम दौर के परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में