This company gave a gift to its employees, made this big announcement

इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, कर दिया ये बड़ा ऐलान, This company gave a gift to its employees, made this big announcement

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2023 / 08:46 PM IST, Published Date : April 5, 2023/7:39 pm IST

नई दिल्ली : दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की घोषणा की। हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि इस योजना को संगठन को चुस्त और ‘भविष्य के लिए तैयार’ करने के लिए लाया जा रहा है। कंपनी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इससे एक चुस्त और अधिक उत्पादक संगठन के जरिये कंपनी की दक्षता में सुधार होगा।’’

Read More : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेने कैंसिल, सफर करने से पहले देख ले रद्द गाड़ियों की सूची

कंपनी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) सभी कर्मचारियों के लिए है और इसके तहत ‘‘एक उदार पैकेज की पेशकश की गई है, जिसमें अन्य लाभ के साथ – एकमुश्त राशि, अन्य भुगतान, उपहार, चिकित्सा सुविधा, कंपनी की कार को रखने की सुविधा, स्थानांतरण सहायता और करियर में मदद शामिल है।’’

Read More : Latest Web Series 2023 List

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहिया श्रेणी में भारी गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.59 करोड़ इकाई रही, जो इसका सात साल का निचला स्तर है।