आज रात 12 बजे से मिलने लगेगी बैंकिंग से जुड़ी ये खास सुविधा, जानिए क्या होगा लाभ
आज रात 12 बजे से मिलने लगेगी बैंकिंग से जुड़ी ये खास सुविधा, जानिए क्या होगा लाभ
नई दिल्ली। आज रात से RTGS की सुविधा अब 24 घंटे उपलब्ध होगी। आज रात 12.30 बजे से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। एनईएफटी की सुविधा पहले से ही चौबीसों घंटे उपलब्ध है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया कि आरटीजीएस की सुविधा आज रात से चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्हें इसे संभव बनाने के लिए आरबीआई, आईएफटीएएस और सर्विस पार्टनर्स को बधाई दी।
ये भी पढ़ें:जयपुर में स्वचालित बैंक नोट प्रसंस्करण केंद्र बनाएगा रिजर्व बैंक
इसके साथ ही भारत दुनिया के चंद ऐसे देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जहां आरटीजीएस 24×7 उपलब्ध है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास कुछ दिनों पहले हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग में इन बदलावों की घोषणा की थी। अब आप कभी भी आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई है जिसके बाद आरबीआई ने RTGS की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने का फैसला किया। आरबीआई ने घरेलू वित्तीय बाजार के ग्लोबल इंटीग्रेशन की कोशिशों को सहारा देने के लिए आरटीजीएस की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें: भारती इन्फ्राटेल को अपना नाम बदलकर इंडस टावर्स करने के लिए कंपनी पं…
आरटीजीएस डिजिटल फंड ट्रांसफर करने का एक तरीका है। इसकी मदद से रियल टाइम में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। RTGS का उपयोग मुख्य रूप से बड़ी रकम के ट्रांसफर के लिए होता है। इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं जबकि अधिकतम राशि भेजने की सीमा 10 लाख रुपये है। आरटीजीएस के जरिए 2 लाख से 5 लाख तक का फंड ट्रांसफर करने के लिए अधिकतम शुल्क 24.5 रुपये है। 5 लाख से अधिक के फंड ट्रांसफर के लिए बैंक 49.5 रुपये का तक फीस ले सकता है। इस पर जीएसटी भी देनी पड़ती है। देश का सबसे बड़े बैंक एसबीआई आरटीजीएस पर कोई फीस नहीं लेता है।
ये भी पढ़ें: यस बैंक का दो साल में क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दोगुना करने का लक्ष्य
RTGS की शुरुआत 26 मार्च 2004 को हुई थी। उस समय केवल 4 बैंक ही इस सेवा से जुड़े थे। लेकिन अब देश के 237 बैंक इस सिस्टम के जरिए 4.17 लाख करोड़ रुपये के लेन-देन को प्रतिदिन पूरा करते हैं। नवंबर में आरटीजीएस से औसत 57.96 लाख रुपये का लेनदेन हुआ। फिलहाल दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर महीने के सभी कार्यदिवस पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक RTGS की मदद से फंड ट्रांसफर किया जाता है।

Facebook



