फर्जी बिल से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार | Three arrested for defrauding input tax credit worth Rs 12.90 crore from fake bill

फर्जी बिल से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार

फर्जी बिल से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : December 31, 2020/3:00 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के जांच अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर फर्जी बिलों के माध्यम से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी करने का आरोप है।

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) गुरुग्राम ने आलोक भार्गव, उनके दो बेटे अकुल और अतिन भार्गव को गिरफ्तार किया है। भार्गव परिवार के सदस्य मेसर्स दिल्ली फॉइल्स, मेसर्स एबीनॉक्स इंडस्ट्रीज और मेसर्स मेटलैक्स इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। इनका कारोबार दिल्ली के वजीरपुर इलाके में स्थित है।’’

बयान में कहा गया है कि ये तीनों फर्में कुल 12.90 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में संलिप्त पायी गयी है। इन तीनों ने मिलकर करीब 72 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों के माध्यम से इस कर चोरी को अंजाम दिया है।

इन तीनों को 30 दिसंबर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा शरद रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)