Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे 99 हजार रुपए, जानें आपके शहर में क्या है ताजा भाव
Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे 99 हजार रुपए, जानें आपके शहर में क्या है ताजा भाव
Gold Price Today | Image source: IBC24 File Photo
- दिल्ली में सोना ₹99,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,00,200 प्रति किलोग्राम पर पहुंची
- रुपये में गिरावट और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता से कीमतों में बढ़ोतरी
- वैश्विक बाजार में सोना गिरा, लेकिन घरेलू बाजार में कीमत बढ़ी
नयी दिल्ली: Gold Price Today रुपये में गिरावट के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
Gold Price Today मंगलवार को चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। डॉलर की मजबूती और विदेशी धन की बाजार से निकासी के कारण रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 21 पैसे गिरकर 85.60 (अस्थायी) पर बंद हुआ। इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 25.22 डॉलर प्रति औंस या 0.75 प्रतिशत गिरकर 3,356.41 डॉलर प्रति औंस रह गया।
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष, ईबीजी (जिंस और मुद्रा शोध) प्रणव मेर ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें, मुनाफावसूली के कारण, कम हो रही हैं, लेकिन अमेरिकी डॉलर में व्यापक कमजोरी और रूस-यूक्रेन युद्ध बढ़ने, अमेरिका के शुल्क युद्ध के कारण बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता के चलते सुरक्षित-निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग में वृद्धि के बीच अंतर्निहित पूर्वाग्रह सकारात्मक बना हुआ है।’’
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारी अब अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों, जैसे कि जोल्ट्स जॉब ओपनिंग डेटा, प्रमुख फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सदस्यों के संबोधनों का इंतजार कर रहे हैं जो सर्राफा कीमतों को प्रभावित करेंगे।

Facebook



