Today Gold-Silver Price: नए साल से पहले धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें क्या है ताजा रेट
Today Gold-Silver Price: नए साल से पहले धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें क्या है ताजा रेट
Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली। Today Gold-Silver Price: आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अंधाधुंध बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,150 रुपये लुढ़ककर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 300 रुपये घटकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
बता दें कि, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,150 रुपये घटकर 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। व्यापारियों ने कहा कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर चिंता के कारण सर्राफा की धारणा काफी हद तक कमजोर थी, जो अमेरिकी डॉलर के लिए अनुकूल स्थिति बना सकती है।
वहीं एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक – जिंस एवं मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। पिछले सप्ताह भी इसमें उतार-चढ़ाव रहा था।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 2.70 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,678.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव, खासकर इजरायल द्वारा गाजा में हवाई और जमीनी हमले किए जाने की वजह से, सुरक्षित पनाहगाह की मांग के रूप में सोने को समर्थन मिल रहा है और इसकी गिरावट पर अंकुश लग रहा है।’’
Today Gold-Silver Price: एशियाई कारोबारी सत्र में चांदी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 31.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। विश्व स्वर्ण परिषद (वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल) के अनुसार, इस साल रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद वर्ष 2025 में कीमती धातु की कीमतें और धीमी गति से बढ़ेंगी। हालांकि, अगले साल की बढ़त के वृद्धि और मुद्रास्फीति जैसे कारकों से प्रभावित होने की संभावना है।

Facebook



