टोरेंट पावर ने एलएनजी खरीद के लिए जापानी कंपनी जेईआरए के साथ समझौता किया

टोरेंट पावर ने एलएनजी खरीद के लिए जापानी कंपनी जेईआरए के साथ समझौता किया

टोरेंट पावर ने एलएनजी खरीद के लिए जापानी कंपनी जेईआरए के साथ समझौता किया
Modified Date: December 8, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: December 8, 2025 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) टोरेंट पावर ने जापानी कंपनी जेईआरए से 10 वर्षों के लिए सालाना 2.7 लाख टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की खरीद का समझौता किया है। गैस आपूर्ति की शुरुआत 2027 से होगी।

बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समझौते के तहत जेईआरए से मिलने वाली एलएनजी का रणनीतिक उपयोग टोरेंट पावर लिमिटेड (टीपीएल) के 2,730 मेगावाट क्षमता वाले गैस-आधारित बिजली संयंत्रों (जीबीपीपी) को चलाने में किया जाएगा।

 ⁠

इसका उद्देश्य देश में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करना, व्यस्त समय में समर्थन देना और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के संतुलन में मदद करना है।

यह एलएनजी टोरेंट समूह की शहरी गैस वितरण कंपनी टोरेंट गैस लिमिटेड (टीजीएल) की बढ़ती जरूरतों को भी पूरा करेगा। इससे घरों, व्यावसायिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं और सीएनजी वाहनों के लिए विश्वसनीय गैस आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

बयान के मुताबिक, टीपीएल ने जेईआरए कंपनी इंक के साथ लंबी अवधि का बिक्री एवं खरीद समझौता (एसपीए) किया है। इस समझौते के तहत 2027 से अगले 10 वर्षों तक 2.7 लाख टन प्रतिवर्ष एलएनजी की आपूर्ति की जाएगी।

जेईआरए जापान की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी होने के साथ एलएनजी क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में