तोशिबा वॉटर ने हिरोआकी कोबायाशी को चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

तोशिबा वॉटर ने हिरोआकी कोबायाशी को चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - April 20, 2022 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) तोशिबा वॉटर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (तोशिबा वाटर) ने हिरोआकी कोबायाशी को अपना नया चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।

तोशिबा वॉटर ने बुधवार को बयान में कहा कि कोबायाशी देश और विदेश में कंपनी के जल और अपशिष्ट जल व्यवसाय में तोशिबा वॉटर को विकास को अगले स्तर तक ले जाने की दिशा में काम करेंगे।

कोबायाशी ने कोइची मात्सुई का स्थान लिया है, जो तोशिबा जल मामलों के शीर्ष पर पांच वर्षों से अधिक समय से थे।

कंपनी के अनुसार, जापान में दोशीशा विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक, कोबायाशी को अपशिष्ट जल प्रबंधन उद्योग में व्यवसाय विकास और रणनीतिक योजना में दो दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है।

भाषा जतिन अजय

अजय