जून में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी : फाडा |

जून में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी : फाडा

जून में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी : फाडा

:   Modified Date:  July 6, 2023 / 12:12 PM IST, Published Date : July 6, 2023/12:12 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री जून में 10 प्रतिशत बढ़ी है। इनमें यात्री वाहन और दोपहिया शामिल हैं। वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने वाहनों की कुल खुदरा बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,01,105 इकाई के आंकड़े से बढ़कर 18,63,868 इकाई हो गई।

जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2,95,299 इकाई पर पहुंच गई। जून, 2022 में घरेलू बाजार में 2,81,811 यात्री वाहन बेचे गए थे।

इसी तरह, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 13,10,186 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में 12,27,149 दोपहिया बिके थे।

तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल जून के 49,299 इकाई के आंकड़े से 75 प्रतिशत बढ़कर 86,511 इकाई हो गई।

ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 98,660 इकाई हो गई, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून, 2022 के 72,894 इकाई के आंकड़े से मामूली बढ़ोतरी के साथ 73,212 इकाई रही।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि सालाना आधार पर वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर माह-दर-माह आधार पर बिक्री में आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। यह थोड़े समय के लिए वाहन बाजार में नरमी का इशारा करता है।

भाषा अजय अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)