टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वाहनों की कीमत एक प्रतिशत तक बढ़ाई
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वाहनों की कीमत एक प्रतिशत तक बढ़ाई
नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में एक प्रतिशत तक की वृद्धि की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी इनोवा, क्रिस्टा और फॉर्च्युनर जैसे मॉडल बेचती है।
टीकेएम ने बयान में कहा कि उसके वाहनों की बढ़ी हुई कीमत पांच जुलाई, 2023 से प्रभावी हो गई है।
बयान के अनुसार, कच्चे माल की बढ़ती लागत की आंशिक रूप से भरपाई के लिए कीमत में वृद्धि जरूरी थी।
कंपनी ने कहा, “ग्राहक-केंद्रित कंपनी के तौर पर हम बाजार की हर उभरती जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध बने हुए हैं। बढ़ी हुई कीमतों का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



