साई लाइफ साइंसेज से बाहर निकली टीपीजी, पूरी 14.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,675 करोड़ रुपये में बेची

साई लाइफ साइंसेज से बाहर निकली टीपीजी, पूरी 14.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,675 करोड़ रुपये में बेची

साई लाइफ साइंसेज से बाहर निकली टीपीजी, पूरी 14.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,675 करोड़ रुपये में बेची
Modified Date: August 26, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: August 26, 2025 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी ने मंगलवार को साई लाइफ साइंसेज में अपनी पूरी 14.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 2,675 करोड़ रुपये में बेच दी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका स्थित टीपीजी ने अपनी सहयोगी कंपनी टीपीजी एशिया वीआईआई एसएफ प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हैदराबाद स्थित साई लाइफ साइंसेज में तीन किस्तों में 3.07 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचे, जो 14.72 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इस सौदे की कुल कीमत करीब 2,675.64 करोड़ रुपये थी। शेयरों का लेन-देन 871.01 से 871.86 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ।

 ⁠

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में