पहलगाम हमले के खिलाफ व्यापार संघों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला, शुक्रवार को ‘दिल्ली बंद’ का आह्वान
पहलगाम हमले के खिलाफ व्यापार संघों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला, शुक्रवार को ‘दिल्ली बंद’ का आह्वान
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘बंद’ की घोषणा की है, जबकि व्यापार संगठनों ने पीड़ितों के साथ एकजुटता जताने के लिए बृहस्पतिवार को यहां कनॉट प्लेस में मोमबत्ती जुलूस (कैंडिल मार्च) निकाला।
सीटीआई ने कहा कि उसके आह्वान पर दिल्ली के 100 से अधिक बाजारों के बंद रहने की उम्मीद है।
सीटीआई और 100 से अधिक व्यापार संगठनों के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को काली पट्टी बांधकर कनॉट प्लेस में आतंकवादी हमले को लेकर अपना विरोध जताया।
सीटीआई ने बयान में कहा कि कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, राजौरी गार्डन और सरोजिनी नगर जैसे प्रमुख बाजारों के व्यापारियों ने जुलूस में हिस्सा लिया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की मौजूदगी वाले एक मैदान में मंगलवार दोपहर को आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए।
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि व्यापारी समुदाय इस घटना से बेहद व्यथित है और हमले की निंदा करने में एकजुट है।
सीटीआई के उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने कहा कि व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है।
बयान के मुताबिक, शुक्रवार के बंद का समर्थन करने वाले बाजारों में सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, गांधीनगर, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिंदुस्तान मर्केंटाइल (चांदनी चौक), जामा मस्जिद और हौज काजी शामिल हैं।
इसके अलावा कपड़ा, मसाला, बर्तन और सर्राफा बाजार के विभिन्न व्यापारी संगठन भी बंद में हिस्सा लेंगे।
सीटीआई ने व्यापारिक समुदाय से बंद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़े रहने का आग्रह किया है।
देश भर के राजनीतिक, व्यापारिक समूह और नागरिक समाज संगठन पहलगाम में नागरिकों की हत्या के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम

Facebook



