ट्राई का मोबाइल, अन्य दूरसंचार सेवा लाइसेंस के लिए प्रवेश शुल्क में कटौती का सुझाव |

ट्राई का मोबाइल, अन्य दूरसंचार सेवा लाइसेंस के लिए प्रवेश शुल्क में कटौती का सुझाव

ट्राई का मोबाइल, अन्य दूरसंचार सेवा लाइसेंस के लिए प्रवेश शुल्क में कटौती का सुझाव

:   Modified Date:  September 19, 2023 / 09:28 PM IST, Published Date : September 19, 2023/9:28 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई ने मंगलवार को मोबाइल और अन्य दूरसंचार सेवा लाइसेंस के लिए प्रवेश शुल्क में कटौती की सिफारिश की है। इसके साथ ही उसने बैंक गारंटी को मिलाने का समर्थन भी किया है।

नए खिलाड़ियों के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने और मौजूदा कंपनियों के लिए कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए ये सिफारिश की गई हैं।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिश के मुताबिक एकीकृत लाइसेंस (यूएल) के लिए प्रवेश शुल्क आधा कर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही बैंक गारंटी के मिलाने जैसे अन्य सुझावों से दूरसंचार क्षेत्र की व्यवस्थित वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

ट्राई के अनुसार इन उपायों से निवेश और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा तथा सेवा गुणवत्ता भी सुधरेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers