ट्रेल ने मोबाइल ऐप वुमेनिया का अधिग्रहण किया.. मासिक धर्म, स्वास्थ्य, बच्चे की देखभाल, पोषण, फिटनेस सहित कई विषयों पर देता है जानकारी

ट्रेल ने मोबाइल ऐप वुमेनिया का अधिग्रहण किया

ट्रेल ने मोबाइल ऐप वुमेनिया का अधिग्रहण किया.. मासिक धर्म, स्वास्थ्य, बच्चे की देखभाल, पोषण, फिटनेस सहित कई विषयों पर देता है जानकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 20, 2021 11:34 pm IST

नई दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) सोशल मीडिया वाणिज्य स्टार्टअप ट्रेल ने सोमवार को कहा कि उसने महिलाओं पर केंद्रित मोबाइल ऐप वुमेनिया का अधिग्रहण किया है। हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी।

पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर 2.4 करोड़ रुपए की ठगी.. मनोविज्ञान में डिप्लोमा धारक है शातिर

ट्रेल ने एक बयान में कहा कि वुमेनिया को अपने मंच के साथ जोड़ने से दक्षता में सुधार के साथ व्यापक समाधान उपलब्ध होगा। इससे महिलाओं से जुड़े समुदाय के बीच गठजोड़ को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 ⁠

पढ़ें- मुंबई वालों ने गणपति की विदाई की, उत्सव के 10वें दिन 400 से ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन

मोबाइल ऐप वुमेनिया महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद जानकारी प्रदान करता है। इसमें मासिक धर्म स्वास्थ्य, बच्चे की देखभाल, पोषण, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य आदि शामिल हैं।

पढ़ें- 19 की लड़की अपने 61 साल के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर पहुंची घर, भड़के मां-बाप ने बुला ली पुलिस.. दोस्त के 23 और 16 साल के हैं दो बच्चे 

ट्रेल का दावा है कि उसके पास पांच करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। वहीं वुमेनिया ने टियर -2 और टियर -3 (छोटे शहरों) शहरों के 4,00,000 उपयोगकर्ताओं के ऐप से जुड़े होने का दावा किया है।

 

 


लेखक के बारे में