ट्रेंट का राजस्व तीसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये पर
ट्रेंट का राजस्व तीसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का एकल आधार पर राजस्व 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये हो गया।
ट्रेंट लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 4,466 करोड़ रुपये था।
कंपनी के स्टोर में 31 दिसंबर, 2025 तक 278 वेस्टसाइड, 854 ज़ूडियो (संयुक्त अरब अमीरात में चार सहित) और दूसरे लाइफस्टाइल अवधारणा के 32 स्टोर शामिल थे।
कंपनी ने तीसरी तिमाही में ‘वेस्टसाइड’ के 17 और ‘ज़ूडियो’ के 48 स्टोर खोले।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त नौ महीनों में, एकल आधार पर राजस्व 18 प्रतिशत बढ़कर 14,604 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 12,368 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने नौ महीने के समय में वेस्टसाइड के कुल 30 स्टोर और ज़ूडियो के 89 स्टोर खोले।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


