ट्रंप ने दवाओं की कीमत कम करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

ट्रंप ने दवाओं की कीमत कम करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 09:38 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 9:38 pm IST

वाशिंगटन, 12 मई (एपी) अमेरिका में चिकित्सकीय परामर्श वाली दवाओं की कीमत कम करने के लिए 30 दिन की समयसीमा तय की गई है।

इस संबंध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक व्यापक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। अगर दवा कंपनियों ने 30 दिन में ऐसा नहीं किया तो उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि पर नई सीमाओं का सामना करना पड़ेगा।

इस आदेश में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को दवाओं के लिए नए मूल्य तय करने के लिए कहा गया है। अगर कोई समझौता नहीं होता है, तो एक नया नियम लागू होगा जो दवाओं के लिए अमेरिका में दी जाने वाली कीमत को अन्य देशों की कम कीमतों से जोड़ देगा।

ट्रंप ने सोमवार सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम बराबरी करने जा रहे हैं… हम सभी समान भुगतान करने जा रहे हैं। हम वही भुगतान करने जा रहे हैं, जो यूरोप भुगतान करता है।’’

यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के कार्यकारी आदेश का निजी स्वास्थ्य बीमा वाले लाखों अमेरिकियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

संघीय सरकार हर साल मेडिकेयर के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श वाली दवाओं, इंजेक्शन, ट्रांसफ्यूजन और अन्य दवाओं पर सैकड़ों अरब डॉलर खर्च करती है। इस बीमा योजना के दायरे में करीब सात करोड़ वृद्ध अमेरिकी शामिल हैं।

इस बीच, अमेरिका की प्रमुख दवा लॉबी ने रविवार को ट्रंप की योजना का विरोध किया। दवा निर्माता लंबे समय से तर्क दे रहे हैं कि उनका मुनाफा प्रभावित हुआ तो नई दवाओं को विकसित करने के लिए उनके शोध पर असर पड़ सकता है।

एपी अजय पाण्डेय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)