ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये |

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 11:24 AM IST, Published Date : May 14, 2024/11:24 am IST

चेन्नई, 14 मई (भाषा) ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 250.71 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 734.51 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 665.20 करोड़ रुपये था।

कंपनी मुरुगप्पा समूह का हिस्सा है।

बयान के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल ने फरवरी 2024 में दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की और इसका मार्च 2024 में शेयरधारकों को भुगतान किया गया। निदेशक मंडल ने अब वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम. ए. एम. अरुणाचलम ने कहा, ‘‘ टीआईआई ने लचीलेपन का प्रदर्शन किया, लागत में कमी की पहल और परिचालन दक्षता पर ध्यान देने से मुनाफे में लगातार वृद्धि हासिल की है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)