ट्विटर ने पेश किया नया फीचर ‘स्पेसिस’, इन यूजर्स को मिलेगा सुविधा का लाभ | Twitter introduced new feature 'Specis' These users will get the benefit of the facility

ट्विटर ने पेश किया नया फीचर ‘स्पेसिस’, इन यूजर्स को मिलेगा सुविधा का लाभ

ट्विटर ने पेश किया नया फीचर ‘स्पेसिस’, इन यूजर्स को मिलेगा सुविधा का लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : March 2, 2021/5:58 pm IST

नई दिल्ली, दो मार्च (भाषा) । माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर भारत सहित वैश्विक स्तर पर चुनिंदा एंड्रॉयड प्रयोगकर्ताओं को ऑडियो चैट फीचर ‘स्पेसिस’ उपलब्ध करा रहा है।

ट्विटर ने पूर्व में आईफोन प्रयोगकर्ताओं के लिए क्लबहाउस-जैसे फीचर का परीक्षण किया था।

Read More News:  विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने संत पवन दीवान की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद, दी श्रद्धांजलि

चूंकि अब यह फीचर एंड्रायड पर उपलब्ध कराया गया है, अधिक प्रयोगकर्ता इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। भारत में प्रयोगकर्ताओं को इसका अधिक फायदा होगा क्योंकि यहां एंड्रॉयड उपकरणों का दबदबा है।

ट्विटर स्पेसिस पेज पर ट्वीट में कहा गया है, ‘‘एंड्रायड के प्रयोगकर्ताओं हमारा बीटा बढ़ रहा है। आज से आप जुड़ सकते हैं और किसी भी स्पेस पर बात कर सकते हैं। जल्द आप अपना स्पेस बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए हम अभी कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।’’
Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! गांव, गरीब, मजूदर और किसान पर रहा भूपेश सरकार के तीसरे बजट का फोकस

ट्विटर के भारत में प्रयोगकर्ताओं की संख्या 1.75 करोड़ है।