ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी

ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी

ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: December 18, 2020 11:52 am IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) ट्विटर ने 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की है। इससे सक्रिय और सही उपयोक्ता खातों में ‘नीले रंग का सत्यापित बैज’ लगाया जाएगा।

नयी प्रक्रिया के तहत माइक्रोब्लॉगिंग मंच निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज या चिह्न हटाने की कार्रवाई भी करेगा।

ट्विटर ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह 2021 की शुरुआत में खातों के सत्यापन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करेगी। अपनी सत्यापन नीति के मसौदे पर ट्विटर ने आम लोगों से 24 नवंबर से आठ दिसंबर के दौरान प्रतिक्रियाएं मांगी थीं।

 ⁠

कंपनी ने करीब तीन साल पहले अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को रोक दिया था। कंपनी का कहना था कि लोगों को लगता है कि यह प्रक्रिया मनमानी है और इससे काफी असमंजस होता है।

ट्विटर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘सार्वजनिक प्रतिक्रिया के दो सप्ताह के दौरान हमें 22,000 से अधिक सर्वे प्रतिक्रियाएं मिलीं। इससे हमने यह सीखा है कि हम अपनी नीति में कैसे सुधार कर सकते हैं। हम इस नीति का प्रवर्तन 20 जनवरी, 2021 से शुरू करेंगे। उसी दिन से हम स्वत: तरीके से निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज को हटाना भी शुरू करेंगे।’’

ट्विटर ने कहा कि नयी नीति से भविष्य में सुधार की बुनियाद तैयार होगी। यह सत्यपान को परिभाषित करेगी। इससे पता चलेगा कि कौन सत्यापन के पात्र है। इस कार्यक्रम को अधिक समानता वाला बनाने के लिए कुछ खातों का सत्यापन समाप्त होगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में