यूको बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटा

यूको बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटा

यूको बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटा
Modified Date: November 3, 2023 / 05:41 pm IST
Published Date: November 3, 2023 5:41 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 402 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 505 करोड़ रुपये रहा था।

यूको बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,866 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 4,965 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 5,219 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछली समान तिमाही में 4,185 करोड़ रुपये थी।

आलोचय तिमाही में बैंक की गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 4.14 प्रतिशत हो गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.58 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 1.99 प्रतिशत की तुलना में घटकर 1.11 प्रतिशत हो गया।

बैंक का फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान दूसरी तिमाही में 336 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 400 करोड़ रुपये था।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में