यूको बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 223 करोड़ रुपये पर

यूको बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 223 करोड़ रुपये पर

यूको बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 223 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 28, 2023 / 04:55 pm IST
Published Date: July 28, 2023 4:55 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 223 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

कोलकाता स्थित बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 124 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

 ⁠

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 5,857 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,797 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 5,224 करोड़ रुपये रही, जो पिछली एक साल पहले समान अवधि में 3,851 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सुधार के साथ 4.48 प्रतिशत रहीं, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.42 प्रतिशत पर थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 1.18 प्रतिशत रह गया, जो पिछली समान अवधि में 2.49 प्रतिशत था।

हालांकि बैंक का फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान बढ़कर 398 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले यह समान अवधि में 268 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 16.85 प्रतिशत पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 14.13 प्रतिशत था।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में