तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यूको बैंक की आईएमपीएस सेवाएं ‘ऑफलाइन’
तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यूको बैंक की आईएमपीएस सेवाएं ‘ऑफलाइन’
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक की तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से प्रभावित हुई है। बैंक ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उसकी आईएमपीएस ऑफ़लाइन हो गई।
यूको बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इसके कारण होने वाले वित्तीय प्रभाव का अबतक पता नहीं लग सका है।
सूचना में कहा गया है, ‘‘10-13 नवंबर की अवधि के दौरान, बैंक ने पाया है कि आईएमपीएस में तकनीकी समस्या के कारण अन्य बैंकों के धारकों द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के परिणामस्वरूप हमारे बैंक के खाताधारकों के खातों में ‘क्रेडिट’ को दर्ज हो गया पर पैसा प्राप्त नहीं हुआ।
बैंक ने एहतियात के तौर पर आईएमपीएस चैनल को ऑफ़लाइन कर दिया है और इस मुद्दे को हल करने और जल्द से जल्द आईएमपीएस सेवाओं को बहाल करने के लिए अंशधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
इसमें कहा गया है कि आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले को कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी सूचित किया गया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



