ब्रिटेन में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

ब्रिटेन में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

ब्रिटेन में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती
Modified Date: February 6, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: February 6, 2025 7:28 pm IST

लंदन, छह फरवरी (एपी) बैंक ऑफ इंग्लैंड ने छह महीने में तीसरी बार नीतिगत दर में कटौती की है। यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया, जब ब्रिटेन आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए जूझ रहा है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसकी नौ सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने मुख्य ब्याज दर को एक चौथाई प्रतिशत घटाकर 4.50 प्रतिशत कर दिया है। यह ब्याज दर 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है।

मौद्रिक नीति समिति के सात सदस्यों ने कटौती का समर्थन किया, जबकि दो ने आधे प्रतिशत की बड़ी कटौती करके 4.25 प्रतिशत पर लाने की वकालत की।

 ⁠

ताजा कटौती ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के परिदृश्य के बारे में कुछ चिंता को दर्शाती है, जो पिछले छह महीनों में मुश्किल से बढ़ी है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के लिए अपने वृद्धि अनुमान को आधा करके 0.75 प्रतिशत कर दिया।

बैंक के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा, ”हम ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था और वैश्विक विकास पर बहुत बारीकी से नजर रखेंगे और दरों को आगे कम करने के लिए क्रमिक और सावधानीपूर्वक विचार करेंगे।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में