ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि जुलाई में अनुमान से अधिक धीमी रही

ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि जुलाई में अनुमान से अधिक धीमी रही

  •  
  • Publish Date - September 10, 2021 / 02:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

लंदन, 10 सितंबर (एपी) कोविड-19 महामारी के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण के प्रकोप की चिंता के चलते ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर जुलाई में अनुमान से अधिक धीमी रही।

कोविड-19 का संक्रमण फिर फैसले की आशंका के चलते ब्रिटेन सरकार प्रतिबंधों को पूरी तरह नहीं हटा सकी।

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अगस्त में 0.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा एक प्रतिशत था। अर्थशास्त्रियों का अनुमान था कि घरेलू आर्थिक वृद्धि दर 0.5 प्रतिशत रहेगी।

जुलाई में कर्मचारियों की कमी भी रही, क्योंकि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण हजारों श्रमिकों को पृथकवास में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय