ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने सफल टीकाकरण को लेकर भारतीय कंपनी वोकहार्ट की सराहना की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने सफल टीकाकरण को लेकर भारतीय कंपनी वोकहार्ट की सराहना की

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 09:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

लंदन, 19 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को देश में सफल कोविड-19 टीकाकरण के लिये मुंबई की दवा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी वोकहार्ट की सराहना की।

लंदन साइंस म्यूजियम में आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में जॉनसन ने कहा कि वोकहार्ट के वेल्स स्थित संयंत्र (बोटलिंग प्लांट) ने टीकाकरण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

दुनिया के उद्योग प्रमुखों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब आप तेजी से टीकाकरण को देखते हैं तो हर तरह की चीजें थीं जिसने इसे संभव बनाया … मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वेल्स में हमारे पास बॉटलिंग प्लांट था जिसने टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से क्रियान्वयन को संभव बनाया।’’

उन्होंने कहा कि मुंबई की भारतीय कंपनी वोकहार्ट और उसके कर्मचारियों की अथक मेहनत से टीकाकरण को तेजी से क्रियान्वित किया जा सका।

भाषा

रमण अजय

अजय