अल्ट्राटेक यूएई की सीमेंट कंपनी में 31.6 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी
अल्ट्राटेक यूएई की सीमेंट कंपनी में 31.6 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी
नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित ‘आरएके सीमेंट कंपनी फॉर व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स’ (आरएकेडब्ल्यूसीटी) में 31.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक पेशकश की है।
यूएई में अल्ट्राटेक की पूर्ण अनुषंगी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (यूसीएमईआईएल) की तरफ से आरएकेडब्ल्यूसीटी में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा।
सीमेंट कंपनी ने सोमवार को कहा कि यूसीएमईआईएल ने आरएकेडब्ल्यूसीटी की 31.6 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करने वाले 158,049,610 शेयरों के अधिग्रहण के लिए आंशिक नकद पेशकश की मंशा की जानकारी दी है।
अल्ट्राटेक ने 15 अप्रैल को कहा था कि यूसीएमईआईएल यूएई की इस सीमेंट कंपनी के 29.39 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी में निवेश करेगी। इस पर 10.11 करोड़ डॉलर (करीब 839.52 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की थी।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण

Facebook



