बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्टोर शुरू करेगी यूनिक्लो

बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्टोर शुरू करेगी यूनिक्लो

  •  
  • Publish Date - July 25, 2021 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली 25 जुलाई (भाषा) जापान की परिधान क्षेत्र की खुदरा कंपनी यूनिक्लो भारतीय बाजार में अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए अपने ऑनलाइन स्टोर शुरू करेगी।

कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य कुल बिक्री में से 15 प्रतिशत ई-कॉमर्स के जरिये हासिल करने का है।

यूनिक्लो इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तोमोहिको सेई ने कहा कि इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा स्टोर की संख्या भी बढ़ाएगी और अन्य शहरों में उन्हें खोलने के लिए तलाश जारी रखेगी। कंपनी के वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में छह स्टोर हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘ग्राहक हमारी उच्च गुणवत्ता के प्रति लगाव रखते हैं। हमें विश्वास है कि हमारा ई-कॉमर्स बिक्री अनुपात आने वाले समय में प्रत्येक स्टोर की औसत बिक्री को आसानी से पार कर जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का पहला लक्ष्य ई-कॉमर्स के जरिये 15 प्रतिशत बिक्री हासिल करना है।

भाषा जतिन अजय

अजय