ज्योति लैब्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 78.15 करोड़ रुपये पर

ज्योति लैब्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 78.15 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 04:22 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 04:22 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान बनाने वाली घरेलू कंपनी ज्योति लैब्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही में 78.15 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 31.9 प्रतिशत अधिक है।

उजाला, मार्गो, नीम और हेन्को जैसे उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। जनवरी-मार्च, 2023 में कंपनी ने 59.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 659.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 616.95 करोड़ रुपये थी।

जनवरी-मार्च, 2024 में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 565.73 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 540.71 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में ज्योति लैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 369.3 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 239.73 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 2,756.93 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 2,486.02 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपये के शेयर पर 3.5 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा प्रेम अजय

अजय