यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 60 प्रतिशत उछाल के साथ 3,590 करोड़ रुपये पर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 60 प्रतिशत उछाल के साथ 3,590 करोड़ रुपये पर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 60 प्रतिशत उछाल के साथ 3,590 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 20, 2024 / 03:20 pm IST
Published Date: January 20, 2024 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 60 प्रतिशत उछाल के साथ 3,590 करोड़ रुपये हो गया।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,249 करोड़ रुपये रहा था।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 29,137 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,154 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बैंक ने बताया की आलोच्य तिमाही में उसकी ब्याज आय 25,363 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,883 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को सुधरकर 4.83 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 7.93 प्रतिशत था।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.08 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 2.14 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में