BSNL 5G Services : BSNL की 5G सर्व‍िस पर टेलीकॉम म‍िन‍िस्‍टर ने द‍िया बड़ा बयान, इस दिन से शुरू हो जाएंगी सुव‍िधाएं

Bsnl 5G Services : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है। बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क शुरू करने के लिए टीसीएस और सी-डॉट के नेतृत्व वाले परिसंघ को चुना है, जिसे अनुबंध के तहत ऑर्डर देने के लगभग एक साल के भीतर 5जी में बदला जाएगा।

BSNL 5G Services : BSNL की 5G सर्व‍िस पर टेलीकॉम म‍िन‍िस्‍टर ने द‍िया बड़ा बयान, इस दिन से शुरू हो जाएंगी सुव‍िधाएं

BSNL Latest Plan

Modified Date: January 5, 2023 / 02:53 pm IST
Published Date: January 5, 2023 2:51 pm IST

भुवनेश्वर। Bsnl 5G Services : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल 2024 में 5जी सेवाएं शुरू करेगी। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है। बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क शुरू करने के लिए टीसीएस और सी-डॉट के नेतृत्व वाले परिसंघ को चुना है, जिसे अनुबंध के तहत ऑर्डर देने के लगभग एक साल के भीतर 5जी में बदला जाएगा।

Income Tax Slab : कितनी आय पर देना होगा कितना टैक्स..? बजट से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Bsnl 5G Services : वैष्णव ने ओडिशा में जियो और एयरटेल की 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ”बीएसएनएल 2024 में 5जी सेवाएं शुरू करेगा।” दूरसंचार मंत्री ने कहा, ”पूरे ओडिशा में दो साल के भीतर 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी। आज भुवनेश्वर और कटक में ये सेवाएं शुरू की गई हैं।” उन्होंने 26 जनवरी से पहले राज्य में 5जी सेवाएं शुरू करने का वादा किया था।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में