यूनाइटेड स्पिरिट्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 63.5 प्रतिशत बढ़कर 350.2 करोड़ रुपये पर |

यूनाइटेड स्पिरिट्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 63.5 प्रतिशत बढ़कर 350.2 करोड़ रुपये पर

यूनाइटेड स्पिरिट्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 63.5 प्रतिशत बढ़कर 350.2 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 23, 2024 / 07:43 PM IST, Published Date : January 23, 2024/7:43 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रमुख शराब उत्पादक यूनाइटेड स्पिरिट्स का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63.5 प्रतिशत बढ़कर 350.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मैकडॉवल्स, रॉयल चैलेंज, सिग्नेचर, जॉनी वॉकर और ब्लैक डॉग जैसे ब्रांड की बिक्री करने वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 214.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 5.32 प्रतिशत बढ़कर 6,9620 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6,609.8 करोड़ रुपये था।

यूएसएल ने एक बयान में कहा कि प्रीमियम उत्पादों पर लगातार ध्यान देने और मजबूत उपभोक्ता मांग से उसकी बिक्री को रफ्तार मिली।

अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3.6 प्रतिशत बढ़कर 6,554.7 करोड़ रुपये हो गया।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 5.77 प्रतिशत बढ़कर 7,014.1 करोड़ रुपये हो गई।

यूएसएल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक हिना नागराजन ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण वृहद-आर्थिक परिवेश में हमारा प्रदर्शन जुझारू रहा है। इस दौरान क्रमिक मांग की रफ्तार अपेक्षाकृत कम थी लेकिन प्रीमियम पर ध्यान देना जारी है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers