बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे का उन्नयन पूरा

बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे का उन्नयन पूरा

बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे का उन्नयन पूरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 31, 2020 12:05 pm IST

बेंगलुरू, 31 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरू के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दूसरी हवाईपट्टी के उन्नयन का काम पूरा हो गया है। इसके चलते कोहरे या धुंध अथवा रात में कम दृश्यता के दौरान भी उड़ानों का परिचालन आसानी से हो सकेगा।

हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) ने बयान में कहा कि इस उन्नयन के बाद कोहरे या मौसमी परिस्थितियों के चलते उड़ान परिचालन पर न्यूनतम असर ही होगा।

बयान में कहा गया है कि कम दृश्यता में विमानों को सही से उतारने के लिए नयी उन्नत लैंडिंग प्रणाली (आईएलएस) लगायी गयी है। इसी के साथ हवाई क्षेत्र में जमीन पर लगने वाली लाइटें (एजीएल), तापमान मापने के यंत्र इत्यादि भी हवाईपट्टी पर लगाए गए हैं।

 ⁠

इस बदलाव के बाद अब 50 मीटर तक की न्यूनतम दूरी के साथ लैंड करने वाले विमान भी हवाईअड्डे पर उतर सकेंगे। वहीं 125 मीटर की न्यूनतम दूरी से उड़ान भर सकेंगे। इससे पहले विमानों को 550 मीटर की दूरी से उतरने और 300 मीटर की दूरी से उड़ान भरने की ही अनुमति थी।

भाषा शरद अजय

अजय


लेखक के बारे में