UPI International Transactions Rules: यूपीआई यूजर्स को जोरदार झटका.. NPCI ने ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम में किया एक और बड़ा बदलाव
UPI International Transactions Rules: यूपीआई यूजर्स को जोरदार झटका.. NPCI ने ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम में किया एक और बड़ा बदलाव
UPI International Transactions Rules/ Image source: Pexels
- NPCI ने यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम में एक और बड़ा बदलाव किया
- NPCI के मुताबिक, 'QR शेयर एंड पे' फीचर अब UPI ग्लोबल P2M लेनदेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा
- यह नियम 4 अप्रैल से लागू हो गया है
UPI International Transactions Rules: भारत में आजकल ज्यादातर लोग पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी UPI यूजर हैं और कभी काम से सिलसिले में विदेश जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। दरअसल, NPCI ने यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम में एक और बड़ा बदलाव किया है। NPCI के मुताबिक, ‘QR शेयर एंड पे’ फीचर अब UPI ग्लोबल P2M (Person to Merchant) लेनदेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। बता दें कि, यह नियम 4 अप्रैल से लागू हो गया है। नए नियम से यूजर्स और व्यापारियों पर असर पड़ेगा।
Read More: New Feature of UPI Payment: यूपीआई पेमेंट पर आया बड़ा अपडेट… अब एक यूपीआई अकाउंट से इतने लोग कर सकेंगे पेमेंट, जानें कैसे
विदेशों में नहीं कर पाएंगे भुगतान
NPCI के अनुसार, Payer PSP को यह तय करना होगा कि Payer UPI ऐप इसे पहचाने। यानि अब आप QR कोड शेयर करके विदेशों में भुगतान नहीं कर पाएंगे। मान लिजिए की आप विदेश में किसी दुकान से कुछ खरीदते हैं और वो आपको भुगतान के लिए QR कोड भेजते हैं और आप उस QR कोड को अपने फोन में सेव कर लेते हैं। अब अगर आप उस QR कोड को स्कैन करेंगे, तो आप उसपर पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
इन 7 देशों में चल रहा UPI
NPCI के मुताबिक, अभी फ्रांस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और यूएई समेत 7 देश भारत के UPI-आधारित QR भुगतान स्वीकार करते हैं। इन देशों में आप सीधे QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।
Read More: Ghibli Image: सावधान! Ghibli के चक्कर में पर्सनल इमेजेस देना पड़ सकता है भारी… जान लें ये जरूरी बात
भारत के लिए क्या कहता है नियम
‘QR शेयर एंड पे’ की लिमिट सभी P2M (Person to Merchant) के लिए 2 हजार रुपए होगी। Payer PSP को यह तय करना होगा कि Payer UPI ऐप इसे पहचाने। यानि, अगर आप भारत में किसी ऐसे बिजनेसमैन को QR कोड से पेमेंट कर रहे हैं जो NPCI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप QR शेयर एंड पे से एक बार में 2 हजार रुपए से ज्यादा का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। ध्यान दें कि 2 हजार रुपए की घरेलू सीमा पहले से ही लागू है। यह बदलाव केवल अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए किया गया है।

Facebook



