अमेरिका ने कंप्यूटर चिप, दवाओं की जांच की शुरू;शुल्क लगाने की तैयारी में नया कदम

अमेरिका ने कंप्यूटर चिप, दवाओं की जांच की शुरू;शुल्क लगाने की तैयारी में नया कदम

अमेरिका ने कंप्यूटर चिप, दवाओं की जांच की शुरू;शुल्क लगाने की तैयारी में नया कदम
Modified Date: April 15, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: April 15, 2025 1:24 pm IST

बैंकॉक, 15 अप्रैल (एपी) अमेरिकी प्रशासन ने प्रमुख आयातों पर अधिक शुल्क लगाने की दिशा में अपना अगला कदम उठाते हुए कंप्यूटर चिप, चिप बनाने वाले उपकरण और दवा संबंधी आयात की जांच शुरू की है।

वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात संघीय रजिस्टर पर जांच के बारे में नोटिस जारी किया। इसमें तीन सप्ताह के भीतर सार्वजनिक टिप्पणी मांगी गई हैं। इससे पहले मंत्रालय ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात के अलावा अन्य देशों पर शुल्क बढ़ोतरी के अपने कदम पर 90 दिन की पिछले सप्ताह रोक लगा दी थी। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वे अब भी दवाओं, लकड़ी, तांबे और कंप्यूटर चिप पर शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं।

 ⁠

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि कंप्यूटर चिप, उन्हें बनाने के लिए उपकरण व उनमें शामिल उत्पादों ( जिनमें कार, रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट फोन तथा अन्य वस्तुओं जैसी कई दैनिक जरूरतें शामिल हैं ) का आयात राष्ट्रीय सुरक्षा को कैसे प्रभावित करता है।

गौरतलब है कि व्यापार विस्तार अधिनियम, 1962 की धारा 232 राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए शुल्क लगाने का आदेश देने की अनुमति देती है।

एपी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में