वाशिंगटन, 13 मई (एपी) अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी यूनाइटेडहेल्थ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंड्रयू विटी ने निजी कारणों से अपना पद छोड़ने की मंगलवार को घोषणा की।
यूनाइटेडहेल्थ ने एक बयान में विटी के पद छोड़ने और उनके स्थान पर कंपनी के चेयरमैन स्टीफन हेम्सली को तत्काल प्रभाव से सीईओ बनाए जाने की जानकारी दी।
हेम्सली इसके पहले 2006 से 2017 के दौरान भी यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के सीईओ रह चुके हैं। वह सीईओ का दायित्व निभाने के साथ कंपनी के चेयरमैन भी बने रहेंगे। वहीं विटी, हेम्सली के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने उम्मीद से ज़्यादा मेडिकल खर्च के कारण अपने पूरे साल के वित्तीय परिदृश्य को स्थगित कर दिया है। असल में नए जुड़े कई ‘मेडिकेयर एडवांटेज’ लाभार्थियों की चिकित्सा लागत उम्मीद से ज़्यादा थी।
हालांकि, यूनाइटेडहेल्थ को अगले साल में वृद्धि होने की उम्मीद है।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)