अमेरिकी बच्चों को 30 की जगह दो गुड़िया मिल सकती हैं, लेकिन व्यापार युद्ध में चीन को अधिक नुकसान:ट्रंप
अमेरिकी बच्चों को 30 की जगह दो गुड़िया मिल सकती हैं, लेकिन व्यापार युद्ध में चीन को अधिक नुकसान:ट्रंप
वॉशिंगटन, एक मई (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्वीकार किया कि उनके शुल्क के फैसले के परिणामस्वरूप अमेरिका में उत्पाद कम तथा महंगे हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जारे दिया कि इससे अमेरिकी बच्चों के पास ‘‘30 गुड़ियों के बजाय दो गुड़ियां हो सकती हैं’’, लेकिन उनके व्यापार युद्ध से चीन को अधिक नुकसान होगा।
रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने घबराये हुए देश को आश्वस्त करने का प्रयास किया है कि उनके शुल्क से मंदी नहीं आएगी।
सरकार की एक नई रिपोर्ट में वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आने की बात कहे जाने के बाद ट्रंप ने यह बयान दिया है।
ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल से कहा कि उनके शुल्क का मतलब है कि चीन को ‘‘ काफी कठिनाई हो रही है क्योंकि उनके कारखाने व्यवसाय नहीं कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका को वास्तव में दुनिया के प्रमुख विनिर्माता से आयात की आवश्यकता नहीं थी।
ट्रंप ने एक काल्पनिक उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘ इससे शायद बच्चों के पास 30 गुड़ियों के बजाय दो गुड़िया होंगी। इसलिए शायद दो गुड़ियों की कीमत सामान्य से कुछ डॉलर अधिक होगी।’’
गौरतलब है कि वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की वार्षिक दर से संकुचन हुआ है।
एपी निहारिका
निहारिका

Facebook



