वी-गार्ड का मुनाफा मार्च तिमाही में 19.6 प्रतिशत बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर

वी-गार्ड का मुनाफा मार्च तिमाही में 19.6 प्रतिशत बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 04:31 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 4:31 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) इलेक्ट्रिकल उत्पाद विनिर्माता वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 19.6 प्रतिशत बढ़कर 91.13 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 76.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 14.54 प्रतिशत बढ़कर 1,538.08 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 1.342.77 करोड़ रुपये थी।

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वी-गार्ड का कुल खर्च 14.22 प्रतिशत बढ़कर 1,424.36 करोड़ रुपये हो गया।

वी-गार्ड की कुल आय (अन्य आय समेत) मार्च तिमाही में 14.46 प्रतिशत बढ़कर 1,542.58 करोड़ रुपये हो गई।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में वी-गार्ड का शुद्ध लाभ 21.8 प्रतिशत बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 257.58 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में वी-गार्ड की कुल एकीकृत आमदनी 14.47 प्रतिशत बढ़कर 5,598.71 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक मिथुन के. चिट्टिलापिल्ली ने कहा कि मार्च तिमाही में कारोबार ने मजबूत प्रदर्शन किया है तथा राजस्व और लाभप्रदता, दोनों में अच्छी वृद्धि हुई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)