वीईसीवी की बिक्री नवंबर में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 5,574 इकाई पर

वीईसीवी की बिक्री नवंबर में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 5,574 इकाई पर

वीईसीवी की बिक्री नवंबर में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 5,574 इकाई पर
Modified Date: December 1, 2024 / 05:40 pm IST
Published Date: December 1, 2024 5:40 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की नवंबर, 2024 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़कर 5,574 इकाई रही।

आयशर मोटर्स ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने नवंबर 2023 में 5,194 इकाइयां बेची थीं।

नवंबर, 2024 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 5,359 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 215 इकाइयां शामिल थीं।

 ⁠

घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में, आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों की बिक्री पिछले महीने 5.8 प्रतिशत बढ़कर 4,957 इकाई रही, जो नवंबर, 2023 में 4,686 इकाई थी।

इसमें कहा गया है कि आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों का निर्यात 32.7 प्रतिशत बढ़कर 402 इकाई हो गया, जो नवंबर 2023 में 303 इकाई था।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में