वेदांता एल्युमीनियम ने बाल्को संयंत्र में कम कार्बन वाले उत्पादों का उत्पादन शुरू किया

वेदांता एल्युमीनियम ने बाल्को संयंत्र में कम कार्बन वाले उत्पादों का उत्पादन शुरू किया

वेदांता एल्युमीनियम ने बाल्को संयंत्र में कम कार्बन वाले उत्पादों का उत्पादन शुरू किया
Modified Date: November 11, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: November 11, 2025 4:07 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) वेदांता एल्युमीनियम ने छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित अपने बाल्को संयंत्र में रेस्टोरा के उत्पादन के साथ अपने कम कार्बन वाले उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

रेस्टोरा, वेदांता का कम कार्बन वाला एल्युमीनियम ब्रांड है, जिसे नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल से और ग्रीनहाउस गैस के कम उत्सर्जन के साथ तैयार किया जाता है।

बाल्को (भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड), वेदांता लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है और वेदांता एल्युमीनियम की एक व्यावसायिक इकाई है।

 ⁠

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘यह टिकाऊ विनिर्माण के लिए प्रतिबद्धता के साथ 2050 तक शुद्ध शून्य कार्बन (उत्सर्जन) के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

वेदांता एल्युमीनियम का झारसुगुड़ा स्मेल्टर 2022 की शुरुआत से रेस्टोरा का उत्पादन कर रहा है, और यह इकाई रेस्टोरा अल्ट्रा बनाती है।

बाल्को संयंत्र में रेस्टोरा सिल्लियां बनती हैं और उद्योग की उभरती आवश्यकताओं के अनुसार यहां उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना है।

वेदांता एल्युमीनियम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजीव कुमार ने कहा, ‘‘रेस्टोरा ने पहले ही कम कार्बन वाले एल्युमीनियम उत्पादन में एक मानक स्थापित कर दिया है। बाल्को में इसकी शुरुआत के साथ, हम अपने सभी परिचालनों में टिकाऊ एल्युमीनियम के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में