विक्रम सोलर को अमेरिकी कंपनी से ठेका मिला

विक्रम सोलर को अमेरिकी कंपनी से ठेका मिला

विक्रम सोलर को अमेरिकी कंपनी से ठेका मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 20, 2022 12:42 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) सौर ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने मंगलवार को कहा कि उसे 350 मेगावाट बिजली परियोजना के लिए एक अमेरिकी कंपनी से ठेका मिला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ठेका सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए है। परियोजना अमेरिका के एरिजोना में स्थित है। इस ठेके से अमेरिका में विक्रम सोलर की उपस्थिति और मजबूत होगी।

विक्रम सोलर के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने कहा, ”भारत में बने उच्च गुणवत्ता वाले मॉड्यूल की मांग अमेरिका में तेजी से बढ़ रही है। हम अमेरिका में अपनी बाजार हिस्सेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में