विक्रम सोलर का तमिलनाडु में मॉड्यूल विनिर्माण कारखाना चालू
विक्रम सोलर का तमिलनाडु में मॉड्यूल विनिर्माण कारखाना चालू
नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु में उसका पांच गीगावाट क्षमता वाला पूरी तरह से स्वचालित वल्लम संयंत्र चालू हो गया है। इसके साथ उसकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 9.5 गीगावाट हो गई है।
कंपनी ने बयान में कहा कि 27,000 वर्ग मीटर में फैला यह कारखाना अत्याधुनिक टॉपकॉन प्रौद्योगिकी पर आधारित है।
अत्याधुनिक वल्लम संयंत्र सालाना पांच गीगावाट की अत्याधुनिक मॉड्यूल उत्पादन क्षमता जोड़ेगा। इस अगली पीढ़ी के विस्तार के साथ, अब कंपनी की कुल विनिर्माण क्षमता 9.5 गीगावाट प्रति वर्ष हो गई है।
विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने बयान में कहा, ‘‘इस पांच गीगावाट क्षमता वाले संयंत्र को इसी वर्ष चालू करना एक साहसिक प्रतिबद्धता थी। इसे पूरा करना अगले दशक की मांग के पैमाने, गति और नवोन्मेष के लिए हमारी तत्परता का संकेत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस उद्योग में 20 से अधिक वर्ष पूरे होने के साथ, यह सुविधा आगे आने वाली चुनौतियों को आकार देने के हमारे इरादे को बताती है। अत्याधुनिक विनिर्माण, स्वचालन-आधारित गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी मंच इस क्षेत्र के लिए नए मानक बनेंगे।’’
वल्लम संयंत्र में विनिर्मित मॉड्यूल पूरे देश में ग्राहकों को आपूर्ति किए जाएंगे। इससे नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों, वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को सहायता मिलेगी।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



