विराट कोहली की चमकी किस्मत, बने इस फेमस ब्रांड के Brand Ambassador
विराट कोहली की चमकी किस्मत, बने इस फेमस ब्रांड के Brand Ambassador : Virat Kohli becomes brand ambassador of Duroflex
Virat Kohli got Beaten up for 50 RS
हैदराबाद । ड्यूरोफ्लेक्स ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की है। गद्दे आदि बेचने वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, इस गठजोड़ का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति और अच्छी नींद के बीच के संबंध को दर्शाना है। खेलों की दुनिया के चर्चित चेहरे कोहली को उनकी ‘फिटनेस’ के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़े : महिला पहलवानों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च, ब्रजभूषण के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
कोहली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मैंने शुरू में ही जान लिया था कि नींद कितनी जरूरी है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अच्छी और लंबी नींद लेता हूं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है।’’ इस मौके पर कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्स की नई पेशकश ‘न्यूमा’ को भी पेश किया।
यह भी पढ़े : हाईकोर्ट ने रद्द की 36 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, अब सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम, इस राज्य का है मामला

Facebook



