वर्चुअल खिलौना मेले को दो दिन बढ़ाया गया | Virtual toy fair extended by two days

वर्चुअल खिलौना मेले को दो दिन बढ़ाया गया

वर्चुअल खिलौना मेले को दो दिन बढ़ाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : March 2, 2021/5:49 pm IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) वर्चुअल भारत खिलौना मेले को दो दिन और बढ़ाकर चार मार्च तक कर दिया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि खिलौना मेले को आगे बढ़ाने की मांग आ रही थी, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

चार दिन के भारत खिलौना मेले-2021 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को किया था। इस मेले का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को प्रोत्साहन देना है।

कपड़ा सचिव यू. पी. सिंह ने बताया कि खिलौना मेले को चार मार्च तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को प्रोत्साहन के लिए 10-12 क्षेत्रीय खिलौना मेले आयोजित करने का भी फैसला किया गया है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)