वोडाफोन आइडिया का निदेशक मंडल 30 मई को कोष जुटाने के विकल्प तलाशेगा

वोडाफोन आइडिया का निदेशक मंडल 30 मई को कोष जुटाने के विकल्प तलाशेगा

वोडाफोन आइडिया का निदेशक मंडल 30 मई को कोष जुटाने के विकल्प तलाशेगा
Modified Date: May 27, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: May 27, 2025 10:27 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का निदेशक मंडल 30 मई की बैठक में कोष जुटाने के विकल्पों पर विचार करेगा। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इस बैठक में निदेशक मंडल कंपनी के वित्तीय नतीजों की मंजूरी पर भी विचार करेगा।

घाटे में चल रही इस कंपनी ने सरकार से वित्तीय सहायता मिलने के बावजूद नकदी की कमी के कारण चालू वित्त वर्ष के बाद अपने अस्तित्व को लेकर आशंका जताई है।

 ⁠

कंपनी ने कहा, ‘‘इस बैठक में राइट्स इश्यू, सार्वजनिक निर्गम या निजी आवंटन के जरिये एक या एक से अधिक चरणों में कोष जुटाने के प्रस्तावों पर विचार और उनका मूल्यांकन किया जाएगा।’’

इसके अलावा बैठक में ऋण बॉन्ड सहित किसी अन्य स्वीकार्य तरीके से कोष जुटाने के प्रस्ताव का भी मूल्यांकन किया जाएगा।

बैठक में कोष जुटाने के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए असाधारण आम बैठक आयोजित करने पर भी फैसला होगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में