वोल्वो कार इंडिया जनवरी ने कीमतों में दो प्रतिशत तक की करेगी बढ़ोतरी
वोल्वो कार इंडिया जनवरी ने कीमतों में दो प्रतिशत तक की करेगी बढ़ोतरी
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) वोल्वो कार इंडिया एक जनवरी 2024 से कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।
वाहन निर्माता की ओर से जारी बयान के अनुसार, कीमतें बढ़ाने का निर्णय कच्चे माल की बढ़ती लागत और अस्थिर विदेशी मुद्रा दरों के कारण किया गया है।
वोल्वो कार इंडिया की एमडी ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ कीमत बढ़ोतरी का निर्णय बाजार की बदलती गतिशीलता, विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण लिया गया है।’’
वोल्वो 2007 से भारत में उपस्थित है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



