पहनने लायक प्रौद्योगिकी उपकरण का बाजार जुलाई-सितंबर तिमाही में 165 प्रतिशत बढ़ा : आईडीसी

पहनने लायक प्रौद्योगिकी उपकरण का बाजार जुलाई-सितंबर तिमाही में 165 प्रतिशत बढ़ा : आईडीसी

पहनने लायक प्रौद्योगिकी उपकरण का बाजार जुलाई-सितंबर तिमाही में 165 प्रतिशत बढ़ा : आईडीसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 26, 2020 1:01 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) स्मार्टवॉच, फिटबैंड और ईयरबड जैसे पहनने लायक प्रौद्योगिकी उपकरण (वियरेबल) की बिक्री में जुलाई-सितंबर तिमाही में 165.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। बाजार आंकड़े जुटाने वाली शोध कंपनी आईडीसी के मुताबिक इस दौरान इनकी 1.18 करोड़ इकाइयां बिकीं।

पिछले साल समान तिमाही में देश में वियरेबल की बिक्री 44 लाख इकाई थी। इस साल घड़ियों और ईयरबड्स इत्यादि की बिक्री में मजबूत मांग रही। कोविड-19 संकट के बीच लोगों के घर से कार्य करने के चलते इनकी मांग बढ़ी है।

आईडीसी की रपट के मुताबिक पिछली कुछ तिमाही में वियरेबल उपकरण सस्ते हुए हैं। इस साल समीक्षावधि में स्मार्टवॉच की औसत कीमत 111 डॉलर प्रति इकाई पर आ गयी जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 175 डॉलर प्रति इकाई थी।

 ⁠

इसी तरह ईयरबड्स (संपूर्ण वायरलैस स्टीरियो-टीडब्ल्यूएस) की कीमत सालाना आधार पर 48.6 प्रतिशत गिरकर 57 डॉलर हो गयी है।

आईडीसी इंडिया में बाजार विश्लेषक (ग्राहक उपकरण) अनीषा दुंबरे ने कहा कि महामारी ने लोगों को नयी जीवन शैली दी है और घर से कार्य करना भी बढ़ा है। वर्चुअल बैठक, ऑनलाइन कक्षाएं और मनोरंजन के लिए ज्यादा वक्त मिलने से इन उत्पादों की मांग बढ़ी है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में