WhatsApp Feature Update: हिलाकर रख देगा WhatsApp का ये नया फीचर! यूजर्स को मिलेगी ये खास तोहफा

WhatsApp Feature Update: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वाट्सएप हमेशा इनोवेश करने में लगा रहता है। इसी क्रम में कंपनी ने एक नया फीचर्स....

WhatsApp Feature Update: हिलाकर रख देगा WhatsApp का ये नया फीचर! यूजर्स को मिलेगी ये खास तोहफा

Whatsapp messages can be read

Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 17, 2022 12:01 am IST

WhatsApp Feature Update: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वाट्सएप हमेशा इनोवेश करने में लगा रहता है। इसी क्रम में कंपनी ने एक नया फीचर्स ला रही है। इससे आपको कई सारी सहूलियत मिलेगी। अपने यूजर्स के लिए पोल नाम से नया फीचर लेकर आया है है। 2.22.21.16 के एंड्रॉइड अपडेट के साथ ग्रुप चैट के अंदर ही पोल फीचर ऑफर किया जाएगा, इसकी बदौलत यूजर्स बिना समय गंवाए और बिना ज्यादा बातचीत के ही किसी मुद्दे पर लोगों की राय जान सकते हैं। आपको बता दें कि WhatsApp के ग्रुप में ये पोल किसी भी समय क्रिएट किया जा सकेगा जिसे कोई भी यूजर कर सकता है। एडमिन तक ही ये फीचर सीमित नहीं रहेगा।

जैसे ही कोई नया वोट जोड़ा जाता है, पोल अपने आप अपडेट हो जाता है। यूजर्स चुनाव परिणामों को देखने वालों से संबंधित जानकारी देख सकते हैं। वे ‘वोट देखें’ विकल्प पर टैप करके यह भी जान सकते हैं कि किसने पोल देखा है।

इस तरीके से पोल क्रिएट कर सकते हैं यूजर्स

 ⁠

चरण 1: अपने मोबाइल डिवाइस पर व्यक्तिगत चैट खोलें

स्टेप 2: मौजूद अटैच बटन पर टैप करें और उसमें से पोल आइकन चुनें

चरण 3: पोल बनाया जा चुका है

चरण 4: अब वह प्रश्न लिखें जिसे आप विकल्प के माध्यम से पूछना चाहते हैं: प्रश्न पूछें

चरण 5: इसके बाद ऐड बटन पर टैप करके पोल विकल्प दर्ज करें

चरण 6: मतदान विकल्पों के क्रम को बदलने के लिए ‘हंबरगर’ आइकन को चुनें और ड्रैग करें

चरण 7: अंत में, अपना पोल बनाने के लिए सेंड विकल्प पर टैप करें

किसी पोल का जवाब देने के लिए स्टेप्स:

चरण 1: उन विकल्पों को चुनें जिन्हें आप वोट करना चाहते हैं और उन पर क्लिक करें

चरण 2: आप अपना वोट निकालने के लिए एक बार और क्लिक भी कर सकते हैं

Read more: दर्दनाक हादसा! अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 8 लोगों की मौत 

अपना वोट बदलने के स्टेप्स

आप अपना वोट बदलने के लिए उपलब्ध अन्य पोल विकल्प पर टैप कर सकते हैं

पोल विवरण देखने के लिए स्टेप्स:

चरण 1: आप उस चैट को खोल सकते हैं जहां मतदान हुआ है

स्टेप 2: इसके बाद व्यू वोट्स ऑप्शन पर टैप करें

वॉट्सऐप चैट में एक बार पोल बन जाने के बाद इसके लिए 12 विकल्प मिलेंगे। उपयोगकर्ताओं की जरूरतों के अनुसार विकल्पों से निपटा जा सकता है। एक बार समूह के सदस्यों के साथ मतदान साझा करने के बाद, वे अपनी पसंद के अनुसार एक विकल्प चुन सकते हैं।


लेखक के बारे में