विप्रो को मारेली से ऑटोमोटव सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कई साल का ठेका

विप्रो को मारेली से ऑटोमोटव सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कई साल का ठेका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: September 8, 2020 10:42 am IST
विप्रो को मारेली से ऑटोमोटव सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कई साल का ठेका

बेंगलुरु, आठ सितंबर (भाषा) विप्रो लि. और मारेली ने ऑटोमोटिव (स्वचालन) इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए कई साल का वैश्विक करार किया है। मारेली मोटर वाहन क्षेत्र को स्वतंत्र रूप से आपूर्ति करने वाली एक वैश्विक कंपनी है।

मारेली कंपनी के परिचालन प्रबंधन के दो मुख्यालय सैतामा, जापान ओर कॉर्बेट, इटली में है।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने एक बयान में कहा है कि इस भागीदारी के जरिये विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में तालमेल से मारेली भविष्य की मोबिलिटी में बदलाव लाने के अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएगी।

करार के तहत विप्रो अपने ‘इंजीनियरिंगएनएक्सटी’ ढांचे तथा ऑटोमाोटिव इंजीनियरिंग की विशेषज्ञता के जरिये मारेली के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कारखाना बनाएगी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)